'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) का फिनाले बस 2 दिन दूर है और अब कई सेलेब्स शो में कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने आ रहे हैं. वहीं अब फिल्ममेकर रोहित शेट्टी सभी की क्लास लगाने शो में आ रहे हैं. रोहित शेट्टी किसी भी कंटेस्टेंट को छोड़ने वाले नहीं हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें रोहित ने मुनव्वर फारुकी को फटकार लगाते हुए उन्हें नॉन डिजर्विंग कहा.
रोहित ने मुनव्वर से कहा- तुमने और आयशा ने नाजिला लड़की का तमशा बनाकर रख दिया किया था. यहां बैठे लोगों के बीच आप नॉन डिजर्विंग कंटेस्टेंट होते. आप शो में बोरिंग थे. आपने झूठी कहानी बना रहे थे.' इसके जवाब में मुनव्वर ने कहा- ये ऐसा ब्रेकअप था कि हमें पता था कि हम साथ नहीं रहेंगे लेकिन कोई क्लोजर भी नहीं था.
रोहित आगे कहते हैं- क्या आपको नहीं लगता कि आप पूरे सीजन खेले? आपने दर्शकों को भी धोखा दिया.' बता दें कि बिग बॉस का फिनाले नजदीक है. इस सीजन को 2 दिन में अपना विनर मिल जाएगा. टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा ने अपनी जगह बना ली है.
ये भी देखे - Vivek Agnihotri को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित, कहा - यह किसी का भी सपना हो सकता है