Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar : 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की शुरुआत जहां शानदार रही. वहीं हर हफ्ते वीकेंड का वार धमाकेदार देखने को मिला रहा है. इस बार दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार बेहद दिलचस्प रहा. बीते शनिवार को शो का पहला एविक्शन हुआ. जिसमें सना खान घरवालों की ज्यादा वोटिंग तो बच गई. लेकिन सोनिया भंसल को कम वोटिंग की वजह से घर से बेघर होना पड़ा. इसके अलावा दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई.
पहली एंट्री मनस्वी ममगई की है जो फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड और मॉडल हैं. दूसरा ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की. समर्थ की एंट्री ने न सिर्फ ईशा को चौंका दिया बल्कि सभी घर वाले भी इस एंट्री से हैरान और परेशान दिखाई दिए. हालांकि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा के लिए एक तरफ़ा फीलिंग रखने वाले अभिषेक कुमार का दिल समर्थ की एंट्री से पूरी तरह से टूट गया.
ये भी देखें : Deepika Padukone ने ट्रोलिंग के बाद दिया इस अंदाज में दिया जवाब, खुद कहा - जस्ट लूकिंग वाओ
वहीं बात करें नए प्रोमो की तो उन्हें काफी हद तक फूट-फूटकर रोते देखा गया. जहां उन्हें सभी घरवाले संभालते नजर आए. हालांकि ईशा की अपने रिलेशनशिप को लेकर क्या सचाई है यह खुद ईशा ही बता सकती हैं. लेकिन प्रोमो के मुताबिक ईशा इस बात से इंकार करती हैं कि समर्थ उनका बॉयफ्रेंड नहीं हैं बल्कि वह उसे अपना दोस्त बताती हैं. बल्कि समर्थ ये बात हजम नहीं कर पाते हैं और वह घरवालों के सामने ईशा को सबसे झूठी लड़की बताते हैं.