टीवी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का तीसरा वीकेंड का वार होने वाला है. इस हफ्ते शो के दीवानों को तगड़ा झटका लग सकता है क्योकि इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट की छुट्टी हो सकती है. घर में दो लोगों समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) और मनस्वी ममगई (Manasvi Mamgai) की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई है और दोनों ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हो गए है.
अब शुक्रवार को तीसरा वीकेंड का वार होने वाला है, जिसमें सलमान कई लोगों की क्लास लगाने वाले हैं. वहीं, एक कंटेस्टेंट इस शो से बाहर होगा. इस बार लोग सना से ज्यादा मनस्वी के बाहर होने का अंदाजा लगा रहे है.
समर्थ और मनस्वी ममगई के साथ ही ईशा और अरुण, विक्की और सना नॉमिनेट हुए हैं. ऐसे में सभी का अंदाजा मनस्वी की ओर ज्यादा है. बिग बॉस के एक खबरी की ओर से ये भी इशारा मिल रहा है कि इस हफ्ते मनस्वी घर से बाहर जाएंगी. हालांकि कौन घर से बाहर होगा ये तो बिग बॉस में 'वीकेंड का वार' देख कर ही पता चलेगा?
बिग बॉस का पारा बढ़ा चुकीं मनस्वी
मनस्वी ममगई जब से शो में आई हैं, तब से घरवालों के साथ उनकी लड़ाई हो रही है. कभी उनकी ईशा मालवीय से बहस हुई तो कभी अनुराग डोभाल और समर्थ जुरेल के साथ. वह अपनी हरकतों से बिग बॉस को नाराज कर चुकी हैं. नॉमिनेशन टास्क में जब अनुराग ने उन्हें नॉमिनेट किया था, तब इस बात से मनस्वी इस कदर झल्ला गई थीं कि उन्होंने शीशे पर 'अनुराग गद्दार है' लिख दिया था. वहीं, राशन टास्क में बिग बॉ, की बात न सुनने पर उनको इस टास्क से रद्द कर दिया गया था.
बता दें कि मनस्वी ममगई शो की शुरुआत से ही 'बिग बॉस 17' में एंट्री लेने वाली थी. लेकिन बाद में उनकी वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई. ऐसे में पहले हफ्ते में ही उनके बाहर होने पर दर्शकों को तगड़ा झटका लग सकता हैं.
ये भी देखें: Shah Rukh Birthday Party: किंग खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए Hirani, Kareena, Alia समेत कई सितारें