'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) में फैमिली वीक चल रहा है. शो में विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मां गई थीं. दोनों ने अपने बच्चों को समझाने की कोशिश की तो वहीं अंकिता और उनकी सास के बीच बहस भी हुई. विक्की की मां बिग बॉस के घर में एक दिन बिताने के बाद बाहर आ गई हैं.
बाहर आने के बाद विक्की की मां ने एबीपी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने बिग बॉस को बायस्ड यानी पक्षपातपूर्ण बताया है. जब विक्की की मां से पूछा गया कि विक्की और अंकिता में से किसे जीतना चाहिए तो उन्होंने कहा- अब हमें नहीं पता कि ये लोग विक्की को सपोर्ट करेंगे या नहीं. हमें लगता है कि ये लोग सिर्फ अपना चेहरा लेकर आते हैं. जैसे कलर्स का कोई शो आएगा तो अंकिता काम पर आ जाएंगी. विक्की कभी आ पाएगा. वह बिजनेसमैन है... ये सोच कर ऐसा मत करो. खैर, गेम देखकर लग रहा है कि विकी को आना चाहिए. फिलहाल तो यही लग रहा है कि ये लोग अंकिता को ही जिताएंगे. क्योंकि जिस तरह से वो लोग अंकिता को सपोर्ट करते रहते हैं.'
सिर्फ इतना ही नहीं अंकिता की सास ने कहा जब विक्की ने तुम्हें दूसरों से बात करने के छूट दे रखी है तो अंकिता को भी छूट देनी चाहिए। अंकिता की सास ने ये भी कहा कि अंकिता से शादी विक्की ने ही की है हम लोग उसके सपोर्ट में नहीं थे अब निभानी भी उसे हैं.
ये भी देखें - Merry Christmas: फिल्म का गाना Raat Akeli Thi हुआ रीलीज, Katrina- Vijay ने शेयर किए रोमांटिक पल