बिग बॉस (Bigg Boss ) फेम प्रियंका चाहर चौधरी (priyanka chahar choudhary) बिग बॉस की सबसे चहेती कंटेस्टेंट में से एक थी. यहां तक लोगों को इस बार प्रियंका के जीतने की पूरी उम्मीद भी थी, लेकिन आखिर ट्रॉफी एमसी स्टेन (MC Stan) के हाथ लगी. अब मीडिया से बा करते हुए प्रियंका ने लोगों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही अंकित (Ankit) के लिए विशेज भी दी हैं.
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने कहा कि लोगों ने मुझे रोज ट्रेंड किया है और गाना बनाया है उसके लिए सभी को धन्यवाद. इस रियलिटी शो में अंकित गुप्ता के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थी. तो हाउस से बाहर आकर अंकिन से मिलने के सवाल पर प्रियंका ने कहा- कि अंकित से मिल तो नही पाई लेकिन जुनूनियत शो के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. एक्टिंग के अलावा अंकित अब रियल में भी थोड़ा थोड़ा बोलने लगा है. वहीं प्रियंका ने सलमान शाहरुख और रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जताई.
ये भी देखें: Shehzada Screening: कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और शाहिद-मीरा समेत सक्रीनिंग पहुंचे कई स्टार्स