'बिग बॉस' कन्नड़ सीजन 10 (Bigg Boss Kannad 10) के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक महेश (Karthik Mahesh) विजेता बने. पूरे सीज़न में उन्होंने काफी कॉन्फिडेंस के साथ खेला लेकिन ग्रैंड फिनाले के दिन वह थोड़े तनावग्रस्त दिखाई दिए. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, वरथुर संतोष और विनय गौड़ा बाहर हो गए. जिसके बाद घर में कार्तिक, संगीता और प्रताप थे फाइनलिस्ट के रूप में बचे थें.
शो के होस्ट और सुपरस्टार सुदीप किच्चा ने विनर घोषित करने से पहले बिग बॉस हाउस में गए वहां तीनों फाइनलिस्ट के साथ बैठकर कॉफी पी और तीनों को फाइनलिस्ट को घर से बाहर मंच तक लेकर आए. जहां कार्तिक महेश विजेता बने वहीं प्रताप सेकंड रनरअप बनें. शो के विजेता कार्तिक को 50 लाख और एक मारुति ब्रेज़ा कार गिफ्ट में मिली है.
वर्क फ्रंट की बाते करें तो, कार्तिक को उन्हें उनकी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'डोलू' में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली थी और उन्होंने कई टीवी शो में काम कर चुके हैं.
ये भी देखें - Bigg Boss 17 का 'फिक्स्ड विनर' कहे जाने पर Munawar Faruqui ने तोड़ी चुप्पी, 'थाली में कुछ नहीं मिला...'