Abdu Rozik Entry in Bigg Boss OTT 2: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस OTT 2 में जहां एक ओर शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देने में लगे हुए हैं. उसी बीच मेकर्स ने एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है.
दरअसल शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक दिखाई दे रहें हैं. वहीं रोजिक ने शो में एंट्री लेने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के मेकर्स ने जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें अब्दु रोजिक (Abdu Rozik), 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' कहते हुए नजर आ रहें हैं. वे आगे कहते हैं कि 'आपके छोटे भाईजान की बिग बॉस ओटीटी 2 की इस जर्नी में साथ दें'. इस वीडियो के सामने आते ही अब्दु के फैंस काफी खुश हैं. वहीं कुछ दर्शको ने उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री पर अपनी आपत्ति भी जताई है.
अब्दु रोजिक, बिग बॉस हाउस के ऐसे मेंबर थे जिनको शो से काफी फेम और प्यार मिला. काम के चलते अब्दु को बिग बॉस की अपनी जर्नी को बीच में ही रोकना पड़ गया था. इसके अलावा अब्दु उर्फ छोटा भाईजान आखिरी बार रोहित शेट्टी के सुपरहिट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाडी' के सीजन 13 में नजर आए थे. इस शो में भी उन्होंने सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब सारी मस्ती भी की थी.
ये भी देखें: '72 Hoorain' के मेकर के बयान का सेंसर बोर्ड ने किया खंडन, CBFC- ट्रेलर में बदलाव के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट