Bigg Boss OTT 2 Contestants: सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान हो गया है. वूट सलेक्ट और जियो सिनेमा पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी गई. वीडियो में कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है.
लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी का नाम भी शामिल है. हाल ही में आलिया और नवाज अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर पोस्ट किया है.
फाइनल कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट मेंआलिया सिद्दीकी, सीमा तपरिया, फलक नाज, जिया शंकर, मनीषा रानी, पुनीत, अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) और पलक पुरस्वानी नजर आएंगे.
पिछला सीजन जहां करण जौहर ने होस्ट किया था वहीं यह सीजन इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि होस्टिंग की कमान सुपरस्टार सलमान खान नेअपने हाथ में लेली है. 'बिग बॉस ओटीटी 2' 17 जून को जियो सिनेमा पर प्रीमियर के लिए तैयार है.
पिछले सीजन में दिव्या अग्रवाल ने ट्रॉफी उठाई थी. निशांत भट को पहले रनर अप के रूप में, जबकि शिल्पा शेट्टी की बहन, एक्ट्रस शमिता शेट्टी तीसरे स्थान पर रहीं थी.
ये भी देखें : Google Doodle: हॉलीवुड डांसर Willi Ninja को गूगल ने दी श्रद्धांजलि, वोगिंग के गॉडफादर नाम से हैं मशहूर