'Bigg Boss OTT 2' Aaliya Siddiqui Evicted: सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में मिड वीक एविक्शन हुआ. जिसमें अपने करियर को आगे बढ़ाने की उम्मीद से शो में आईं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को बाहर कर दिया गया. आलिया को इस हफ्ते जिया शंकर के साथ नॉमिनेट किया गया था.
हाल ही में, आलिया ने पूजा भट्ट के साथ एक शो किया था, जिसमें उन्होंने उनसे तलाक के बारे में बात करके विक्टिम कार्ड न खेलने, बल्कि खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था. घर से बेघर होने के लिए बिग बॉस ने जब आलिया का नाम लिया तो वे काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं.
सोशल मीडिया पर 'बिग ओटीटी 2' से आलिया के एविक्शन का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी घरवाले आलिया को अलविदा कहने आते हैं. लेकिन पूजा भट्ट और बेबिका धुर्व, आलिया से मिलने तक नहीं आती हैं. आलिया को यूं घर से बेघर किए जाने पर सोशल मीडिया पर भी फैन्स का चौंकानेवाला रिएक्शन देखने को मिला है.
आलिया से पहले शो से पुनीत सुपरस्टार और पलक पुरसवानी बाहर हो गए थे.
ये भी देखें : 'Lust Stories 2' screening: लवबर्ड्स Tamannaah Bhatia और Vijay Varma ने की धमाकेदार एंट्री