'बिग बॉस' ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुला सकती है. पुलिस यूट्यूबर को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. इस मामले में पहले से पांच आरोपी गिरफ्तार हैं. जिसमें से तीन के लिए 14 दिन की रिमांड की भी मांग कर सकती है.
सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें रैकेट के बारे में पता लगाने के लिए राहुल समेत कम से कम तीन आरोपियों से पूछताछ करने की जरूरत है. हमारे पास कुछ सबूत हैं और हम गिरफ्तार आरोपियों और एल्विश यादव के बीच संबंध खोजने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें, हाल ही में रेव पार्टी में सांप के जहर सप्लाई करने में एल्विश का नाम आया है. जिसके बाद राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब खबर है कि यूट्यूबर को एक बार फिर पुलिस समन भेज सकती है.
ये भी देखें : 'Aashram' फेम Tridha Choudhury जल्द करने वाली हैं शादी, सिंपल शादी करना चाहती हैं एक्ट्रेस