'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में रोज कुछ नया देखने को मिलता है. वहीं नीरज गोयत के एलिमिनेशन के बाद जब शो में जबरदस्त ट्विस्ट आया है. दरअसल, अब नॉमिनेशन प्रक्रिया दोबारा होगी.
नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले बिग बॉस ने 'बाहरवाला' यानी 'जनता की एजेंट' सना सुल्तान को स्पेशल पावर दे दी है. पॉवर है, 3 घरवालों के नॉमिनेशन के अधिकारों को रद्द करने की और वो नॉमिनेशन की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बिग बॉस ने सना को लंबा चौड़ा मैसेज भेजकतर सजेशन भी दिए. अब देखना यह होगा कि सना सुल्तान किन तीन सदस्यों का नाम चुनेंगी.
बिग बॉस ने लिखा, 'लोगों को साई केतन और नैजी के साथ आपकी दोस्ती पसंद आ रही है. अगर आप चाहती हैं कि ऑडियंस का ऐसा ही फीडबैक आपको हर रोज मिलता रहे, तो थोड़ा सा जाग जाइए क्योंकि फिलहाल ऑडियंस को आपका ज्यादा इन्फॉर्मेशन यूज करना पसंद नहीं आ रहा है. आप बतौर बाहरवाला फायर होने की कगार पर हो.'
आगे लिखा, 'आज नॉमिनेशन का दिन है, और पिछली बार ज्यादातर घरवालों ने आपको घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया था. तो आज नॉमिनेशन शुरू होने से पहले एक बाहरवाला के तौर पर आपके पास ये अधिकार है कि आप 3 लोगों के नॉमिनेशन राइट्स कैंसल कर सकती हैं. यानी उन 3 लोगों को किसी को भी नॉमिनेट करने का मौका नहीं मिलेगा. आप इस मैसेज का रिप्लाई अभी करें, और मुझे वो तीन नाम अभी बताएं.'
ये भी देखें: Aditi Rao बुरी फंसी लंदन जाकर, सामान के लिए घंटों इंतजार करने पर हीथ्रो एयरपोर्ट को बताया सबसे खराब