'बिग बॉस' ओटीटी का सीजन 3 (Bigg Boss Ott 3) इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी, पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंचे हैं. जो हर दिन अपनी नोक-झोंक और पर्सनल लाइफ के किस्सों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
अब वड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले हैं और बताया है कि वह अपने पिता से नफरत करती हैं. बीते एपिसोड में चंद्रिका, रणवीर शौरी को बताती है कि उन्होंने कभी अपनी मां का चेहरा नहीं देखा क्योंकि उनके जन्म के 6 महीने बाद उनकी मां का निधन हो गया था. उन्होंने आगे बताया कि मां के निधन के बाद उनके पिता को शराब की लत लग गई और उनके पिता उनकी देखभाल नहीं कर सके.
चन्द्रिका ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा कि उनके पिता उन्हें अलग-अलग रिश्तेदारों के घरों में छोड़ देते थें. जहां उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ करता था. जिन रिश्तेदारों के घरों में वह रहती थी वहां उन्हें झूठे बर्तन साफ करवाए जाते थे और रसोई का सारा काम करवाया जाता था. इसके बाद अंत में बची हुई रोटी दी जाती थी.
चंद्रिका ने कहा कि उनके पिता ने 4 से 5 शादियां की और उन्हें जब भी आपने पिता की जरूरत हुई वह कभी उनके साथ नहीं रहें , इसलिए उन्हें अपने पिता से नफरत होने लगी. हालांकि जब वह 10 साल की हुई तो उनकी नानी ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एडॉप्ट कर लिया.
ये भी देखें - Nawazuddin Siddiqui ने खुद को बताया फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बदसूरत एक्टर, अपने लुक्स पर की बात