पायल मलिक (Payal Malik) 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss Ott 3) से बाहर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं. इससे पहले बॉक्सर नीरज गोयत (Neeraj Goyat) वीकेंड के वार से पहले घर से बेघर हुए है. अब पायल ने शो से बाहर आने के बाद प्रेसमीट में अपने एलिमिनशन को अनफेयर बताया है. इस दौरान उन्होंने अपने पति की दो शादियों को सपोर्ट न करने की बात कही.
पायल ने प्रेसमीट में अपने एलिमिनेशन की सबसे बड़ी वजह घरवालों को बताई. उन्होंने कहा, 'मुझे जनता का पूरा सपोर्ट मिला लेकिन अंदर बैठे घरवालों की वजह से मुझे शो से आउट होना पड़ा खासकर पत्रकार दीपक चौरसिया की वजह से क्योंकि उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया था.'
वहीं ढाई साल से खास बॉन्ड रखने वाले शिवानी और अरमान में काफी तकरार देखने को मिली. यूट्यूबर अरमान मालिक को अपने बड़े भाई की तरह मानने वाली शिवानी कुमारी ने शो में कहा था कि कभी अरमान पर भरोसा मत करना. इस पर पायल ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'हम जिस शिवानी को जानते थें गेम में वो शिवानी नहीं है. वो पहले से कैमरे के लिए सब कुछ प्लान कर के गई है.'
वहीं शो के अंदर कुछ शिवानी को बच्ची कहते हैं. जिसपर पायल ने कहा कि शिवानी को बच्ची न समझे वह बच्ची नहीं है. वो खुद अपना पूरा घर चलाती है, और कोई भी छोटा बच्चा 'बिग बॉस' जैसे शो में नहीं आएगा क्योंकि इस शो में समझदार ही लोग आते है, खेलने के लिए और जीतने के लिए हैं.'
पायल ने शिवानी का मनीषा रानी से हो रहे कम्पेरिजन पर भी जवाब दिया. पायल ने कहा, 'मनीषा शिवानी से बिल्कुल अलग है, मनीषा में एक पॉजिटिविटी थी लेकिन शिवानी घर में कई लोगो से बत्तमीजी से ऊंची आवाज में बात करती है.'
वहीं पायल ने अरमान की दो शादियों को लेकर कहा कि हमने किसी भी व्लॉग में पॉलीगमी (बहुविवाह ) को बढ़ावा नहीं दिया है. अरमान ने जो भी गलती की, मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी आदमी को ऐसा करना चाहिए.
पायल ने आगे कहा, 'हम शादी को बनाए रखने में कामयाब रहे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और ऐसा कर सकता है. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा कोई दर्द नहीं है कि उसका पति दूसरी महिला को घर ले आए, मुझे नहीं लगता कि कोई और इसे सहन कर सकता है.'
ये भी देखें - 'Kalki 2898 AD'में Sobhita Dhulipala ने दी Deepika Padukone को आवाज, एक्ट्रेस ने जताया आभार