Bigg Boss Success Party: टीवी शो 'बिग बॉस 16' काफी सुपरहिट रहा. अब मुंबई में सक्सेस पार्टी होस्ट की गई, जहां 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स पहुंचे. इस पार्टी में विनर एमसी स्टेन, शिव टाकरे, प्रियंका समेत सभी कंटेस्टेंट नजर आए.
शिव ठाकरे पर्पल शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने अपनी दोस्त सुंबुल तौकीर खान के साथ पोज दिया था. वहीं सुंबुल ने एमसी स्टेन के साथ भी पैपराजी को पोज दिया. साजिद खान ने भी इस मंडली को ज्वाइन किया.
पार्टी में निमृत कौर अहलूवालिया ब्लू कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दिखाई दीं.प्रियंका चाहर चौधरी टू पीस में नजर आईं.'बिग बज' को होस्ट करने वाले कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक भी पार्टी में दिखाई दिए. अर्चना गौतम ने ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस में भाई गुलशन के साथ पार्टी में एंट्री की.