4 महीने पहले शुरू हुए 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में गेम खेला और पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं स्टेन (MC Stan) के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस इसका जश्न मना रहे हैं. तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रॉफी के काबिल नहीं बता रहे हैं. ताने दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'मैंने एमसी स्टेन को विनर बनता देख एक चीज सीखी. कोई टास्क मत करो, अगर शो, महिलाओं की रिस्पेट नहीं करते, आलसी रहते हो, आप विनर बन सकते हो! क्या ये जोक है? अर्चना-प्रियंका ने अकेले सारे टास्क किए और वे नहीं जीते. मेकर्स पर शर्म आती है.' इसी तरह हर कोई मेकर्स पर निशाना साध रहा है और स्टेन के विनर बनने पर आपत्ति जता रहा है.
तो किसी ने कहा कि 3 लाख लोगों ने विनर स्टेन को अनफॉलो कर दिया. मेरी नजर में प्रियंका विनर है. वो डिजर्व करती है. तो एक यूजर ने लिखा, 'कई मीडिया हाउस ने क्लेम किया कि शिव ठाकरे और प्रियंका टॉप-2 में थे, लेकिन सेट पर अचानक कुछ हुआ कि स्टेन वापस आया, क्या हुआ है ऐसा?
ये भी देखें: Rubina Dilaik का बीमार होने के बाद हुआ बुरा हाल, पोस्ट देखने के बाद लोग हुए हैरान