स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui )ने आखिरकार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.सबसे ज्यादा वोट पाने वाले मुनव्वर को 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई.
मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने अपना दिल, दिमाग और दम सब लगा दिया. फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को कड़ी टक्कर देकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है.
मुनव्वर का शुरुआती सफर बेहतरीन रहा. उनकी मनारा चोपड़ा, रिंकू और जिग्ना से दोस्ती काफी चर्चे में रही. उतना ही इस दोस्ती के वजह से हुए झगड़े भी रहे. मनारा से उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठे.
बिग बॉस सीजन 16 को MC स्टैन ने अपने नाम किया था. फिनाले में शिव ठाकरे को हराकर उन्होंने ट्रॉफी अपने हाथ में उठाई थी.
मशहूर रैपर को जीत के बाद 31 लाख 80 हजार रुपये इनामी राशि के रुप में दी गई थी. साथ ही, उन्हें एक शानदार कार भी दी गई थी. इस शो के बाद उनकी लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था.
इस शो में शुरुआत में मुनव्वर सेफ गेम खेल रहे थे, लेकिन जब आयशा की एंट्री हुई तब मुनव्वर के होश उड़ गए. आयशा ने उनके सारे दांव उलट-पलट कर दिए. आयशा ने रिवील किया कि वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं और वो शो पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर झूठ बोल रहे हैं. आयशा ने बताया कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया. उनके साथ रिलेशनशिप में रहे. साथ ही रिवील किया कि मुनव्वर का नाजिला से ब्रेकअप तक हो चुका है. आयशा ने उनपर कई इल्जाम लगाए.
ये भी कहा कि वो शो पर आने से पहले एक इंफ्लुएंसर को शादी का रिश्ता भेजकर आए थे. साथ ही काम और सिंगिंग प्रोफाइल को लेकर भी कई बातें कही. आयशा ने इतने शॉकिंग खुलासे किए कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने मुनव्वर की इमेज की धज्जियां उड़ा दी थी.
जिसके बाद मुनव्वर फूट-फूट कर रोए थे, लेकिन धीरे-धीरे फिर मुनव्वर ने बैलेंस करना शुरू किया, उधर मन्नारा, मुनव्वर से नाराज रहने लगी थी, जब मुनव्वर और आयशा एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बनने लगे थे.
इस बिग बॉस हाउस में ऐसे कई झगड़े और दोस्ताना नजरिया देखने को मिले , कभी झगड़ते कभी सात दिखे, और इसी तरह लोगों का दिल जीत कर चमचमाती ट्रॉफी मुनव्वर ने अपने नाम कर ली है.
ये भी देखें: Rahat Fateh Ali का एक और वीडियो हुआ वायरल, नशे में धुत होकर देखिए क्या कहा?