Debina Bonnerjee Birthday Celebration: छोटे पर्दे पर 'सीता' का रोल निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bannerjee ) ने बीती रात अपना जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया. इस दौरान उनकी पार्टी में कई छोटे और बड़े पर्दे के सितारों ने शिरकत की.
देबिना बनर्जी और गुरमीत ने जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी आयोजित की, जहां अंकिता लोखंडे, उनके पति विक्की जैन, मुनमुन दत्ता, सना मकबूल, माही विज, सिद्धार्थ निगम, समेत कई सितारे पहुंचे थे. वहीं देबिना ने पैपराजी के साथ भी एक केक काटा. इस बीच दोनों बेटी के साथ गुरमीत पैपराजी को पोज देते दिखाई दिए.
बता दें कि देबिना ने 2011 में गुरमीत चौधरी से शादी की थी. आज वह दो बेटियों के साथ काफी खुश हैं. शादी के 12 साल बाद वह दो बेटियों की मां बनीं. एक्ट्रेस अभी छोटे पर्दे से दूर हैं.
देबिना 'रामायण', 'विश', 'संतोषी मां', 'चिड़िया घर', 'तेनाली रामा', 'पति पत्नी और वो', 'अलादीन- नाम तो सुना होगा', 'मयावी' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं.
ये भी देखें: Mani Ratnam On Bollywood Industry: फिल्ममेकर ने बॉलीवुड को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अगर हिंदी सिनेमा...