टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. लेकिन अब एक बार फिर दर्शक असित मोदी से नाराज हो गए हैं और शो को बायकॉट कर रहे हैं. दरअसल शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दया बेन भी पिछले कई महीनों से गायब हैं.
इस बीच मेकर्स ने जानकारी दी थी कि दयाबेन की वापसी जल्द ही होने वाली है. दरअसल, शो के कई एपिसोड्स में दयाबेन की वापसी की कहानी चल रही थी. कई एपिसोड्स में दयाबेन के स्वागत की तैयारियों की झलक भी देखने को मिली. लेकिन अब शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि दयाबेन किसी वजह से नहीं आ पाई हैं. अब मेकर्स के इस दिलासे से दर्शक भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर शो को लेकर बायकॉट की मांग की है.
एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- असित कुमार मोदी आप अपने दर्शकों का दिल तोड़कर खुश हो जाओगे और अब नया एपिसोड देखने का कोई मतलब नहीं है. हम समझते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं. तुम्हें शर्म आनी चाहिए. हैशटैग बॉयकॉट TMKOC.' दूसरे यूजर ने लिखा- फैंस का दिल तोड़कर खुश हो गए... अब और नहीं... #boycottTMKOC.'
ये भी देखें : Rashmika Mandanna से पहले Parineeti Chopra थी Animal के लिए पहली पसंद?