सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में सुर्खियों में रहने वाले कपल ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) को लेकर एक नई गॉसिप सामने आई है.
अब लग रहा है कि शो से बाहर आने के बाद टीवी एक्ट्रेस ईशा ने एक्टर समर्थ से ब्रेकअप कर लिया है.
ये खबरे तब आई तब समर्थ ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए थे और ईशा पर नाराजगी जताने लगे थे.
दरअसल वैलेंटाइन डे पर ईशा और समर्थ साथ में इस दिन को सेलिब्रेट करते नही दिखे. ईशा को पैपराजी ने अकेले वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हुए देर रात स्पॉट किया. जब उनसे समर्थ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने काम की बात कहकर सवाल को टाल दिया.
वैलेंटाइन डे पर समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोग काम में इतने ज्यादा बिजी होते हैं कि सबसे मिलने का, पोस्ट करने का वक्त है लेकिन अपने से नहीं है. खैर... हैप्पी वैलेंटाइन डे आप सभी को. भगवान आपको और आपके प्यार का भला करे.'
इस पोस्ट को देखकर कई यूजर्स ने कहा कि 'ये तो होना ही था'. एक ने कहा कि 'बन गया बेवकूफ' तो कई ने कहा कि 'ये प्रैंक हो सकता है'.
ये भी देखें: Yodha Poster: दुबई के हवाओं में लॉन्च हुआ Sidharth Malhotra की 'योद्धा' का पोस्टर, टीजर इस दिन होगा रिलीज