सोनी टीवी पर लंबे समय तक चलने वाला शो 'सीआईडी' (C.I.D) ने अपने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी हैं. आज भी दर्शक इस शो को देखने की चाहत रखते हैं. वहीं फैंस एक बार फिर इस डिमांड को उठाई है कि 'सीआईडी' को नए एपिसोड के साथ शुरू किया जाए.
दरअसल यह डिमांड तब उठी जब शो में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने एक रीयूनियन तस्वीर शेयर की. जिसमें उनके साथ दयानंद शेट्टी उर्फ़ दया और अनूप सोनी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिवाजी ने कैप्शन में लिखा, 'दया और अनुप सोनी के साथ लंबे समय बाद सेट पर एक साथ रहना मजेदार रहा.'
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किसी नए प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं या नहीं. लेकिन इस पोस्ट के बाद लगभग 2000 हजार से ज्यादा लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सीआईडी फिर से शुरू करें, अगर सोनी को दिक्कत है तो किसी अन्य चैनल पर शुरू करें.'
दूसरे ने लिखा, 'प्लीज 'सीआईडी' के नए एपिसोड शुरू करें.' एक अन्य ने लिखा, 'वाह अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा.... कुछ तो गड़बड़ है जरूर,लेकिन आप सभी को एक साथ देखकर अच्छा लगा.'
हालांकि कई फैंस ने इस तस्वीर में अभिजीत उर्फ़ आदित्य श्रीवास्तव को खूब मिस किया। बता दें कि CID की शुरुआत 1998 में हुई थी, जिसका आखिरी एपिसोड 2018 में टेलीकास्ट हुआ था.
ये भी देखें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha के परिवार के बीच हुआ क्रिकेट मैच, एक्ट्रेस ने शेयर की वीडियो