'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के फैंस को लगातार कुछ ना कुछ शॉकिंग खबरें मिल रही है, जिससे वे समझ नहीं पा रहे है कि आखिर हो क्या रहा है? दरअसल कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और भारती (Bharti) के बाद अब खबर है कि चाय वाला चंदू यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने भी शो छोड़ दिया है.
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में चंदन ने कहा, 'मैं शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनूंगा और इसकी कोई खास वजह नहीं है. मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था.' फैंस के लिए ये जवाब चौंकाने वाला है क्योंकि चंदन, कपिल के सबसे पुराने दोस्तों में से एक है और दोनों एक खास बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं.
जैसा कि नए सीजन के प्रोमों में चंदन नए अवतार में दिखाई दिए थे, उसके बाद फैंस को ये न्यूज थोड़ी अटपटी लगी. कृष्णा ने बताया था कि मोनेटरी एग्रीमेंट की वजह से वे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. वहीं भारती ने कहा था कि बेटे की देखभाल करनी है और कई पेंडिंग प्रोजेक्ट्स है, इसलिए उन्हें अभी थोड़ा ब्रेक चाहिए. प्रोमो देखने के बाद फैंस आने वाले इस शो के नए सीजन के लिए काफी एक्साइटेड है. इस शो में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे नजर आएंगे.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: ईशान खट्टर ने अनन्या को कहा 'very dear', ब्रेकअप की खबर के बाद तोड़ी चुप्पी