आरोप-प्रत्यारोप और अविश्वास के मुद्दों से जूझ रही चारु आसोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी के विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस बार भी चारु ने राजीव पर धोखा देने का आरोप लगाकर राजीव को छोड़ने का फैसला कर लिया है.
चारु ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब वो ज़ियाना के समय प्रेग्नेंट थी तो राजीव उनके साथ नहीं थे. चारु का कहना है कि उनकी आठ माह की प्रेगनेंसी के दौरान राजीव ने उनसे यह तक नहीं पूछा कि वो कैसा महसूस कर रहीं है. जब एक महिला गर्भवती होती है तो उसे हजारों चीजों से गुजरना पड़ता है.
राजीव ने ऐसे समय में न तो आर्थिक मदद की न ही इमोशनली. सिर्फ इतना ही नहीं चारु ने बताया की हाल ही में जियाना को डेंगू हो गया था. उसे राजस्थान के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया लेकिन राजीव दो दिन बाद आए और अपनी बेटी के साथ रहने के बजाय ज्यादतर समय होटल में बिताया.
ये भी देखें : Hansika Motwani करेंगी बिजनेसमैन से शादी, एफिल टॉवर के सामने बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज़
सिर्फ इतना ही नहीं चारु ने आगे कहा कि जब वो बीकानेर जाती थी तो राजीव घर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर देते थें. इसका कारण पूछने पर मुझसे कहा जाता था, 'क्या आप बिग बॉस की तरह घर पर जासूसी करना चाहती हैं?. राजीव और चारु ने साल 2019 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है जियाना जो एक नवंबर को एक साल की हुई है.