टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और उनके एक्स हस्बैंड राजवी सेन (Rajiv Sen) ने बेटी जियाना का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे जियाना 2 साल की हो गई है. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में जियाना की बुआ यानी सुष्मिता सेन भी नजर आईं. जो राजीव के बड़ी बहन हैं.
चारु और राजीव ने अपने इंस्टा हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है की जियाना अपने पापा की गोद में केक कटिंग को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. जहां चारु ने अपने बेटी के ड्रेस के साथ ट्यूनिंग की हुई थी. वहीं राजीव कैजुअल लुक में नजर आए. बर्थडे रूम को पिंक कलर के बलून्स से डेकोरेट किया गया है.
यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद जियाना को जन्मदिन की बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जियाना..ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद...ईश्वर आप पर हमेशा अपनी अपार कृपा बरसाए.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस.' बता दें, साल 2019 में चारु और राजीव ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. लेकिन साल 2023 की 8 जून को दोनों का तलाक हो गया.
ये भी देखें : Koffee With Karan 8: Sunny Deol को पसंद नहीं है Shah Rukh की ये बात, 'अक्षय बहुत फिल्में कर रहे हैं'