टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना घर ढूंढने के संघर्ष को शेयर किया और बताया कि एक सिंगल मां के लिए अकेले अपार्टमेंट लेना कितना मुश्किल होता है.
चारु ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस रोती नजर आ रही हैं. वहीं इसी के साथ एक नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हमारी सोसाइटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले ,कितना भी कर ले लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती. आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है ,और अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है.'
चारु ने आगे लिखा, 'दुःख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर और ये लोग घर देने से मना करते हैं और बाहर जाकर वुमन एम्पावरमेंट के नाम पार बाड़े-बड़े भाषण देते हैं. आज फिर एक सोसायटी में मुझे घर देने से मना कर दिया गया क्योंकि मैं एक अकेली मां हूं.. और सोचने वाली बात तो ये है कि एक महिला ही थी जिसने मना कर दिया. जिस देश में नारी की पूजा होती है उस देश में नारी की ये हालत है.'
बता दें, साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन शादी के 3 साल बाद दोनों साल 2023 में तलाक ले लिया. दोनों की एक बेटी है जियाना.
ये भी देखें : Animal : फिल्म के फर्स्ट हाफ में गायब रहें Boby Doel, एक्टर को मिला कम स्क्रीन स्पेस