Charu Asopa -Rajeev Sen Divorced: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन(Rajeev Sen) का तलाक हो गया है. राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारूअसोपा (Charu Asopa) का ऑफिशियल डिवोर्स हो चुका है. राजीव ने तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा और बताया कि वो दोनों साथ मिलकर बेटी जियाना की परवरिश करते रहेंगे.
अपनी पोस्ट में राजीव ने लिखा- 'जिंदगी में कोई गुडबाय नहीं होता है. सिर्फ दो लोग हैं जो एक दूसरे को संभाल नहीं पाए तो वह अलग हो जाते हैं. मगर हम लोग मां और पिता अपनी बेटी के लिए हमेशा हमेशा बने रहेंगे.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव सेन और चारू असोपा की तलाक की अंतिम सुनवाई 8 जून 2023 को हुई. जहां दोनों का ऑफिशियल तलाक हुआ.
राजीव सेन और चारू असोपा 16 जून 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा था. दोनों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश भी की थी लेकिन बचा नहीं पाए.
ये भी देखें : महज 75 रुपये में बुक कीजिए 'Gadar' का टिकट, इन सिनेमाघरों में खुद मिलने आएगें Sunny Deol और Ameesha Patel