टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों पति राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ तलाक की खबरों को लेकर विवादों में हैं. इस बीच चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपना होम टूर करवाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में चारू अपने घर का लिविंग रूम दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि हमारे दिन का सबसे ज्यादा टाइम यही पर गुजरता है. इसके बाद एक्ट्रेस अपने किचिन में छोटा सा मंदिर दिखाती हैं. चारू वीडियो में अपनी बेटी जियाना का रूम भी दिखाती नजर आ रही हैं.
ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं. एक यूजर ने कमेंट किया 'जो सूकून अपनी झोपड़ी में रहकर आता है वो किसी महल में भी नहीं आता है, वी ऑल प्राउड टू यू..' तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जो लड़की वन बीएच के फ्लैट में खुश है वो कभी किसी के साथ सिर्फ पैसो के लिए शादी कर ही नही सकती, ग्रेट हाउस मैम.'
ये भी देखें: Uunchai Box Office Collection: 5वें दिन भी फिल्म का जलवा कायम, बढ़ा कलेक्शन