Charu Asopa want to be cordial with Rajeev for daughter Ziana: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपने मौजूदा हालातों से खुश हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से अलग होने पर खबरों में रहीं चारू असोपा ने कहा कि वह अपनी बेटी जियाना के लिए सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
पति रजीव से अलग हो चुकी चारू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'ज़ियाना के लिए मैं बहुत मेहनत करना चाहती हूं, ढेर सारा पैसा कमाना चाहती हूं और उसे एक शानदार जिंदगी देना चाहती हूं.'
राजीव और चारू अब कपल नहीं हैं लेकिन हाल ही में दोनों को उनके चचेरे भाई की शादी में एक साथ देखा गया था. दोनों के एक साथ देखे जाने के सवाल पर चारू ने कहा कि वो सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहती है. एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब ज़ियाना बड़ी हो तब उसे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वह तंग जगह पर है क्योंकि उसके माता-पिता एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं. मैं उसके लिए चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहता. कभी-कभी, चीजें मेरे लिए मुश्किल हो जाती हैं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकती हूं.'
चारू ने कहा कि सबसे पहले जब वह राजीव से अलग हुई थी, तो उन्होंने सोचा था कि वह अपने दम पर एक बच्चे की परवरिश कैसे करेगी और क्या वह इसे आर्थिक रूप से भी कर पाएगी. हालांकि, अब चीजें कहीं अधिक व्यवस्थित हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar सबको पीछे छोड़ बने बॉलीवुड के नंबर वन हीरो, दूसरे स्टार्स को मिली ये जगह
चारु असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. कुछ वक्त पहले दोनों अलग हो गए थे.