टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं और अपने जीवन में उन अनुभव के साथ आगे बढ़ रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक और बीमारी कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (costocondritis) से जूझ रही हैं.
छवि ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का खुलासा किया है. छवि नोट शेयर करते हुए लिखा, 'नई बिमारी लाई हूं मार्किट में क्योंकि मुझे एक नई बीमारी हो गई है और उसे कहते है कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस.
' उन्होंने आगे लिखा, 'फैंसी नहीं? इसका कारण या तो कैंसर के इलाज के दौरान लिया गया रेडिएशन हो सकता है या ओस्टोपीनिया के लिए मैंने जो इंजेक्शन लिया था उसका साइड इफेक्ट हो सकता है. इसके अलावा मुझे कुछ दिनों से खांसी आ रही है यह भी इसकी वजह हो सकती है.'
सिर्फ इतना ही नहीं छवि ने बताया कि इस बीमारी की वजह से जब वह सांस लेती हैं, उठती है, बैठती हैं, यहां तक की लेटते वक़्त भी उन्हें बहुत दर्द होता है. छवि ने लिखा, 'कभी-कभी मैं बहुत पॉजिटिव रहती हूं लेकिन कभी नेगेटिव हो जाती हूं. मैं अपने सीने पर हाथ रखते हुए जिम गई जहां मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती है. लेकिन मुझे पता है की हर कोई दर्द से गुजर रहा है आप अकेले नहीं है.'
ये भी देखें : Bigg Boss OTT 2 : Alia Bhatt ने किया बड़ी बहन Pooja Bhatt को सपोर्ट, कहा - मेरे लिए वही जीत हैं