टीवी सीरियल 'विरासत' (Viraasat)और 'तुम्हारी दिशा' (Tumhari Disha) से नाम कमाने वाली टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन दिनों अपनी पोस्ट से सुर्खियों में आ गई है, दरअसल, एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत कर एक नई मिसाल कायम की है.
अब छवि ने अपने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान वाली फोटो शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया है. छवि ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यही है जो मैंने कमाया है' इस फोटो में एक्ट्रेस स्विमसूट में नजर आ रही है और उनके पीछे सर्जरी के निशान दिखाई दे रहे हैं. फोटो में एक्ट्रेस काफी स्ट्रॉग और पॉजिटिव दिख रही हैं. लोगों ने इस पोस्ट पर एक्ट्रेस की जिंदादिली की तारीफ की है.
ये भी देखिए: TVF के संस्थापक Arunabh Kumar को 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने किया बरी