टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी. अब उन्होंने अपनी ब्रेस्ट कैंसर की रिपोर्ट के बारे में बताया है.
दुबई से एक फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस छवि ने लिखा कि 'खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस कर रही हूं. मेरे ब्रेस्ट कैंसर के फॉलोअप स्कैन परफेक्ट थे. मेरी हेल्थ भी ठीक है. मैं इतनी तेजी से कैसे ठीक हुई? मैंने ये सब कैसे किया? इसका जवाब देने के लिए, सच में मेरे पास जवाब नहीं है. मुझे लगता है कि कुछ करने से पहले मैं ज्यादा सोचती नहीं हूं...लाइफ में आपके लिए पहले से ही प्लांस हैं तो अच्छा है कि हालातों का सामना किया जाए...आपको बस साथ निभाना है. इसलिए मैं मस्ती में रहना पसंद करती हूं. है ना? अच्छा लग रहा है..'
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस की पीठ पर सर्जरी के निशान दिख रहे थे. छवि ने लिखा था कि इन निशानों को दिखाने में उन्हें कितना गर्व हो रहा है. भले ही उन्हें छिपाने के लिए कहा जाता है.
ये भी देखें: Javed Akhtar ने सुनाया एयरपोर्ट का मजेदार किस्सा, जब लोग उन्हें समझ बैठे थे Gulzar