टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) एक ब्रेट्स कैंसर सर्वाइवर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसमें वह बेहद शानदार अंदाज में अपने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी. फैंस को छवि की ये तस्वीरें काफी पसंद आईं लेकिन अब कुछ यूजर्स ने उन्हें बेतुका सवाल पूछकर नाराज कर दिया है.
जिस पर अब छवि ने जवाब देते हुए कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए. छवि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक यूजर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें यूजर ने उनसे सवाल करते हुए लिखा, 'ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट काटने नहीं पड़ते?' जिसका जवाब देते हुए छवि ने लिखा उन्हें हमेशा असंवेदनशील सवालों का सामना करना पड़ता है.'
छवि ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यह असंवेदनशीलता अभी भी जारी है... मैंने हाल ही में अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और कुछ कॉमेंट्स ने मेरा ध्यान खींचा. मेरे स्तन की यहां एक वस्तु के रूप में चर्चा की जा रही है.'
ये भी देखें : Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna साथ में मना रहे हैं न्यू ईयर, संकेत दे रही है यह तस्वीरें
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'खैर, सेलेब्स भी इंसान हैं. उनमें सामान्य मनुष्यों की तरह भावनाएं होती हैं. उन्हें सामान्य इंसानों की तरह कैंसर हो जाता है. वे आम इंसानों की तरह जीते और मरते हैं. कोई किसी के लिए इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है?.