कलर चैनल शो 'छोटी सरदारनी' (Choti Sarrdaarni) फेम एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) के पति हरमिंदर सिंह कोहली की शुक्रवार 24 मार्च को बाथरूम में फिसलकर मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बाथरूम के अंदर मृत पाए गए. उनका अंतिम संस्कार सोमवार 27 मार्च को किया जाएगा.
एक्ट्रेस की बेटी साहिबा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह सच है की उनकी मौत अचानक हुई, जब यह घटना हुई तो उस वक़्त मां यानी एक्ट्रेस घर पर मौजूद नहीं थी. लेकिन अब उनका अंतिम संस्कार दो दिन बाद होगा क्योंकि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में है और हम सब उनका इंतजार कर रहे हैं, इस वक़्त मेरी मां की हालत ठीक नहीं है.'
ये भी देखें : Happy Birthday Emraan Hashmi: आइये एक्टर के बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प किस्से
बता दें, बीते 24 मार्च को एक्ट्रेस के पति दोपहर में गुरुद्वारा से लौटे थे, इसके बाद वह बाथरूम में गए और काफी देर के बाद जब नहीं निकले तो घर के सर्वेंट ने किसी तरह से चेक किया तो वह बाथरूम में मृत पाए गए. वर्क फ्रंट की बात करें तो, नीलू कई कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वह दिलजीत दोसांझ के साथ 'जोगी' में नजर आई थी.