सोमवार को फराह खान (Farah Khan) ने अपने घर पर 'बिग बॉस 16' ( Bigg BOss 16) के सभी कंटेस्टेंट के लिए पार्टी का आजोयन किया था. इस पार्टी में शो के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) के साथ ही शिव ठाकरे (Shiv Thakrey) , साजिद खान (Sajid Khan), निमृत (Nimrit) और अर्चना (Archana) सहित सभी कंटेस्टेंट नजर आए. फराह खान ने पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस एंथम गाते हुए नजर आ रहे हैं.
फराह ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'साल की सबसे बड़ी पार्टी, बिग बॉस 16, मेरे फेवरेट्स, मंडली रॉक्स, स्टैन पहली बार एंथम गा रहा है.' इस पार्टी में मनोज बाजपेयी, चंकी पांडे, राजकुमार राव और गीता कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए.
पार्टी में 'शिवयंका' फैंस को दोनों की ट्विनिंग काफी पसंद आई. इसके अलावा अर्चना गौतम के फहमान के साथ 'बेशर्म रंग' गाने पर और शेखर सुमन के साथ 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' गाने पर डांस ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने 34 साल पहले पत्नी गौरी को दिए पहले तोहफे के बारे में किया खुलासा