'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) टेलीविजन उद्योग में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है और हाल ही में टीवी शो ने 20 साल का लीप लिया है अब चर्चा है कि शिखर धवन शो के एक एपिसोड में दिखाई देंगे और भूमिका निभाएंगे एक पुलिस वाले की.
क्रिकेटर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा वीडियो शेयर किया और पोस्ट को कैप्शन दिया, 'आली रे आली! अता तुझी बारी आली! जल्द ही कुछ नया लेकर आ रहा हूं.' वीडियो में क्रिकेटर को पुलिस की वर्दी पहने और गुंडों से लड़ते हुए देखा जा सकता है और वीडियो के अंत में गुंडे उसके सामने सरेंडर कर देते हैं. वीडियो पूरा सिंघम वाइब देता है और शिखर धवन एक पुलिस वाले के रूप में कूल दिख रहे हैं.
वहीं शो की एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने भी इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'धवन भी और दबंग भी…@shikhardofficial. बता दें, शिखर यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'हमारा धवन सिंघम बन गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गॉड गब्बर'.
ये भी देखें : 'Imlie' फेम एक्ट्रेस Sumbul Touqeer को लोग कहते थे 'काली', फिर शो की टीआरपी ने बदली लोगों की सोच