ज़ी टीवी डांस रियलिटी शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स' (DID Supers Moms) इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस वीकेंड 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) कास्ट टीम को इनवाइट किया गया और इस वीकेंड शो में नजर आएंगी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) . हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को परफॉर्मन्स डेडिकेट की गई हैं.
कंटेस्टेंट साधना मिश्रा और उनके कोरियोग्राफर लक्ष्य ने सॉन्ग 'कितनी बातें तड़पती है' पर परफॉर्म किया. जिसके बाद अंकिता और उनकी को-एक्टर उषा नाडकर्णी काफी इमोशनल हो गए. जहां उषा अपने आसुओं को नहीं रोक पाई, वहीं अंकिता ने नम आंखों से कहा कि, 'बहुत क्लोज था एक दोस्त भी था, सब कुछ था, बस इतना कहूंगी वो जहां भी हैं खुश हैं, गॉड ब्लेस हिम'.
अंकिता और सुशांत की लवस्टोरी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट से शुरू हुई काफी साल दोनों का रिश्ता चला लेकिन आपसी मतभेद के चलते कुछ सालों बाद दोनों का ब्रेअकप हो गया था. साल 2021 में अंकिता बिजनेसमैन विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंध गई थी.
वहीं साल 2021 में सुशांत ने अपने फ्लैट मृत पाए गए थे. सुशांत ने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई और 'काई पो चे', पिके, केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में नजर आए. वहीं उनकी लास्ट फिल्म 'दिल बेचारा' थी.
ये भी देखें : Salman Khan गणपति बप्पा का विसर्जन करने पहुंचे बहन अर्पिता के घर, ढोल-नगाड़ों के साथ दी बप्पा को विदाई