टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपने अपने बिजनेसमैन पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ तलाक को लेकर चर्चा में हैं. दलजीत शादी के बाद अपने पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं. अब एक्ट्रेस भारत वापस आ गई हैं. हालांकि निखिल और दलजीत ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया और साथ की सभी तस्वीरें हटा दी हैं.
लेकिन अब तलाक की अफवाहों पर दलजीत ने चुप्पी तोड़ी है और टेली चक्कर से बात करते हुए अपने भारत वापस आने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि मैंने अपना करियर छोड़ दिया और सिर्फ उसी के लिए वापस आई हूं. मुझे कुछ मीटिंग करनी है और कुछ काम भी करना है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कुछ काम करना चाहती हूं क्योंकि बच्चे बड़े हो गए हैं और सेटल हैं. जिस काम को मैंने 20 साल दिए हैं उसे ऐसे छोड़ना ठीक नहीं है. इसलिए मुझे अब काम करना होगा.'
दलजीत ने कहा, 'मैं डेली सोप भी देख रही हूं. मुझे लगता है कि इमोशन, कड़ी मेहनत, जो कुछ भी मैंने अपने करियर में लगाया है, वह सब एक साथ आना चाहिए, क्योंकि मैं शादीशुदा हूं और मेरे बच्चे हैं, इसलिए मेरा करियर खत्म नहीं होगा. मुझे लगता है कि यह कदम उठाने का सही समय है. ' जब दलजीत से पूछा गया कि आपके भारत लौटने से निखिल का क्या रिएक्शन था? जिसके जवाब में दलजीत ने कहा कि, 'निखिल भी ट्रेवल कर रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं. इसलिए मैं भी अपना करियर बना रही हूं सिंपल.'
दलजीत ने कहा, 'जब आप शादी करते हैं तो लोग जज करते हैं. निखिल की भी दो बेटियां हैं और मेरा भी एक बेटा है. मुझे सौतेली मां या सौतेले पिता के रिश्ते के बारे में नहीं पता. पति-पत्नी के बीच जो कुछ भी होता है उसमें बच्चे की कोई गलती नहीं होती.'
ये भी देखें - Satyaprem Ki Katha के डायरेक्टर Sameer Vidwans ने की शादी, Kartik-Kiara ने दी बधाई