टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जिन्होंने पिछले साल NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी की थी अब उनके अलग होने की खबरें आ रही हैं. हैरानी की बात यह है की इस शादी को अभी तक एक साल भी नहीं हुआ और कपल के तलाक की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है.
हाल ही में दलजीत अपने बेटे के साथ भारत वापस आई लेकिन उन्होंने अभी तक तलाक पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि उनके प्रवक्ता का कहना है कि दलजीत के पिता और भाई की सर्जरी होनी है इसलिए वह भारत वापस आई हैं. अब दलजीत के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया है कि शुरुआत में इस कपल के बीच सब कुछ ठीक था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच दिक्कतें पैदा होने लगीं. ऐसे में अब दोनों को लगता है कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं.
सूत्र ने आगे कहा कि अगर दोनों के बीच कुछ दिनों तक ऐसी ही दिक्कतें जारी रहीं तो डाल्टिज और निखिल जल्द ही अलग हो सकते हैं. बता दें, इससे पहले दलजीत ने टीवी एक्टर और 'बिग बॉस' 16 के कंटेस्टेंट रह चुके शालीन भनोट से साल 2009 में शादी की थी और यह कपल साल 2015 में अलग हो गए थें दोनों का एक बेटा है.
ये भी देखें - Kiran Rao ने खुलासा किया कि तलाक होने के बावजूद उन्हें अभी भी Aamir Khan की पत्नी कहा जाता है