टीवी सीरीयल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अंजलि का रोल और 'काला टीका' में मंजरी के किरदार से मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. साल 2023 में वे निखिल पटेल के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी थीं. लेकिन अब वो भी सफल नहीं हो रही.
जानिए दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी के बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ऐसा क्या पोस्ट किया था जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.
जिस पोस्ट को डिलीट किया है उसमें दलजीत ने लिखा, 'मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर समान वहीं है, मेरा घर वहीं है. मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से सब वहीं है. मेरा ससुराल मेरे हाथों से बनायी हुई तस्वीर उस दीवार पर वहीं है. हर दीवान पे मेरी साड़ी वहीं है और पति कह रहें हैं कि वो मेरा घर नहीं, कह रहे हैं कि शादी कभी हुई ही नहीं. क्या वो घर मेरा है'.
दलजीत कौर ने पोस्ट में आगे लिखा था, 'आपलोग क्या कहना चाहेंगे इस पर. क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी'. दलजीत कौर के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे यहीं.
इससे पहले उनकी पहली शादी टीवी के मशहूर अभिनेता शालीन भनोत के साथ हुई थी. जो ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई थी.
ये भी देखें: लौकी के पर्स के साथ नज़र आईं Uorfi Javed, वेब सीरीज़ Panchayat को कर रही हैं प्रमोट?