इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है. 'इस प्यार को क्या नाम दूं' (Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon?) फेम एक्ट्रेस जिन्होंने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी की. लेकिन शादी को साल भर भी न बीते और दलजीत अपने पति निखिल से अलगाव की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
जबकि एक्ट्रेस इतने महीनों तक चुप रही अब बीते शुक्रवार को दलजीत ने अपनी एक पोल पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है. दलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को और हवा दे दी.
'बिग बॉस 13' फेम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोल शुरू किया और अपने फैंस से पूछा, 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आपका क्या विचार है?' फिर उन्होंने सभी से अपने विचार शेयर करने को कहा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए किसे दोषी ठहराया जाना चाहिए और तीन विकल्प दिए - लड़की, पति या पत्नी.'
सिर्फ इतना ही नहीं दलजीत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पति निखिल का फेस हाईड करते हुए लिखा, 'तुम मुझे अच्छा बनाते हो!... आइए देखें कि आखिर हंगामा क्या है? अब आप हर दिन सोशल मीडिया पर बेशर्मी से उसके साथ हैं और आपकी पत्नी और बेटा शादी के 10 महीने बाद वापस आ गए. पूरा परिवार अपमानित है.'
दलजीत ने आगे लिखा, 'आज के बच्चों के लिए कुछ तो सम्मान अच्छा होता!..कम से कम आपको अपनी पत्नी की सार्वजनिक रूप से थोड़ी गरिमा छोड़ देनी चाहिए थी क्योंकि मैं कई अन्य चीजों के बारे में भी चुप थी.'
ये भी देखें : Neena Gupta को पैसों की वजह से करने पड़ते थे गंदे रोल, कहा - पहले पैसे की बहुत जरूरत होती थी