एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) शनिवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. दलजीत ने अपनी शादी के साथ-साथ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन दिनों न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए थाईलैंड में है. दलजीत बैंकॉक से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही हैं. बीते रविवार को, दलजीत ने पति निखिल के साथ हनीमून की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बैंकॉक, थाईलैंड में मिस्टर एंड मिसेज पटेल की ऑफिशियल डेट.'
ये भी देखें : Salman Khan ने गाया 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' का तिसरा गाना 'Jee Rahe The Hum', टीजर हुआ रिलीज
दलजीत और निखिल ने 18 मार्च को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई। वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ पैपराजी संग अपनी फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस दी थी.