कलर्स टीवी रियलिटी शो 'डांस दीवाने' 4 (Dance Deewane 4) के कंटेस्टेंट नितिन (Nitin) और गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) ने डांस रियलिटी शो जीत लिया है. इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, विनर्स ट्रॉफी के साथ प्राइस मनी में ₹20 लाख मिले हैं.
जहां नितिन बेंगलुरु से हैं तो वहीं गौरव दिल्ली से हैं. कलर्स टीवी के ऑफिशियल पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर विनर्स की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, 'डांस दीवाने की ट्रॉफी हुई गौरव शर्मा और नितिन के नाम.'
तस्वीर में देखा जा सकता है की दोनों विनर्स प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं और उनके हाथ में 'डांस दीवाने' 4 की ट्रॉफी है. अब इस पोस्ट के बाद शो के दर्शक सोशल मीडिया पर दोनों विनर्स को बधाई दे रहे हैं.
ईटाइम्स से बात करते हुए गौरव ने अपने सफर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'हमारी डांस दीवाने जर्नी अमेजिंग और दिलचस्प थी क्योंकि हम एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ पाते थे. नितिन हिंदी नहीं बोल सकता और मैं कन्नड़ नहीं बोल सकता. लेकिन हमने म्यूजिक और डांस के जरिए एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट किया.
इंडिया टुडे के हवाले से, माधुरी ने कहा, 'ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीतने के लिए नितिन और गौरव को बधाई!.' उन्होंने यह भी कहा, 'उनकी जर्नी ने उस कला का जश्न मनाया जो मेरे दिल के बहुत करीब है. उन्हें एक आर्टिस्ट के रूप में ग्रोथ करते हुए देखना एक खुशी की बात है.'
ये भी देखें : Janhvi Kapoor ने कहा पैपराजी के लिए सेलेब्रिटीज राशन कार्ड की तरह हैं, कहा - उन्हें पैसे मिलते हैं