'ये है मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabbatein) टीवी सीरियल से फेम पाने वाले एक्टर करण पटेल (Karan Patel) पहली बार लीड रोल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. कई टीवी सीरियल्स और रिएलिटी शो में हिस्सा बन चुके एक्टर ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का नाम है 'डरन छू' (Darran Chhoo) . फिल्म इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज होगी.
इस मोशन पोस्टर में करण के गले में फंदा है और परेशान हालत में कई सवालों से घिरे हैं. फिल्म में करण के साथ आशुतोष राणा भी नजर आएंगे, इस फिल्म को प्रोड्यूस करण की पत्नी अंकिता भारगवे ने किया.
करण इससे पहले OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज रक्तांचल में नजर आए थे, इस सीरीज से एक्टर खूब तारीफे बटोरी थी. करण फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' में भी काम कर चुके हैं.
बता दें, करण ने साल 2003 में टीवी शो 'कहानी घर-घर की' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें असल पहचान 'ये है मोहब्बतें' से मिली.
ये भी देखें: ‘Thank You For Coming’ ने बढ़ाई प्रीमियर की रौनक, दो दिन के बिके शो के सभी टिकट