जब आपके फेवरिट सेलेब्स आपके शहर में हो तो भीड़ लगना लाज़मी है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला वाराणसी की गलियों में जब वहां टीवी स्टार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) काशी विश्वनाथ के दर्शन और अपनी बेटी का मुंडन करने पहुंचे.
अब सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडिओ तेजी से वायरल हो रहा है. जहां देबिना और गुरमीत वाराणसी के फेमस ताम्बूल वाले का पान खाने पहुंचे. जिसके बाद वहां इन दोनों से मिलने को अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान दोनों ने अपने फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाई.
देबिना और गुरमीत ने अपने इस खूबसूरत सफर की कई सारी वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कपल वाराणसी के संकरी गलियों में जहां पैदल चलते नजर आए. वहीं इस देबिना और गुरमीत ने वहां के लोकल रिक्शा की सवारी भी. दोनों ने मनकर्णिका घाट की फेमस ब्लू लस्सी भी पी.
ये भी देखें : Deepika Padukone - Ranveer Singh : बर्थडे विश न करने पर मिले दीपिका को फैंस के ताने, अब शेयर की पोस्ट