टीवी स्टार देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary ) ने 11 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. कपल को इस बार दूसरी बेटी हुई है. गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर देबिना के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इट्स बेबी गर्ल'. कैप्शन में लिखा- हमारी बेटी का इस दुनिया में स्वागत है और हम फिर से माता-पिता बन गए हैं. हम इस समय आपसे प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं. अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें'.
गुरमीत की इस पोस्ट पर कॉमेडियन भारती सिंह, एक्टर सोनू सूद समेत अन्य लोगों ने बधाई दी. इसी साल देबिना आईवीएफ के जरिए मां बनीं थी. उन्होंने 3 अप्रैल 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था. उसके बाद इसका नाम उनके नाम पर रखा गया. बताया कि उन्होंने बेटी का नाम लियाना रखा है. हालांकि एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों ने खूब ट्रोल किया था. देबिना ने सभी को बखूबी जवाब दिया था.
ये भी देखें : Priyanka Chopra: क्रिसमस की तैयारी करती दिखीं प्रियंका, बेटी संग शेयर की पोस्ट
लोगों ने कहा कि उन्हें दूसरे बच्चे से पहले लियाना को समय देना चाहिए था, उन्हें एक साल इंतजार करना चाहिए था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि जुड़वां बच्चे होने पर लोग क्या करते हैं. क्या उसे अबो्र्ट देना चाहिए?. देबिना और गुरमीत ने 2011 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 2008 के टीवी शो 'रामायण' के सेट पर हुई थी, जहां उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था.