टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. अब उनकी दूसरी बेटी दिविशा अब 3 महीने की हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कपल अपनी बेटियों का पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस गया था.
लेकिन दिविशा का पासपोर्ट बनवाने में देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, दिविशा पासपोर्ट ऑफिस के काउंटर पर डिटेल्स दर्ज कराते ही रोने लगी. इसके चलते काम में देरी होने लगी. अपनी बेटी के थंब प्रिंट देने के बाद देबीना काउंटर से चली गई और दिविशा को शांत करने लगी. बाकी की फॉर्मलिटीज अलग-अलग काउंटरों पर अकेले गुरमीत चौधरी ने की.
देबिना बनर्जी ने शेयर किया कि पासपोर्ट ऑफिस में सभी ने उनको सपोर्ट किया. दिविशा की वजह से कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन पासपोर्ट का काम जल्दी हो गया. देबिना अपनी बेटियों के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहती थीं क्योंकि वह परिवार के साथ विदेश यात्रा की योजना बना रही हैं। हाल ही में देबिना फैमिली ट्रिप के लिए गोवा गई थी.
ये भी देखें : The Romantics: Aditya Chopra ने नेपोटिज्म पर कहा - सब होते हुए भी उदय चोपड़ा को नहीं बना पाए स्टार