Debina Bonnerjee Influenza B Virus: देबिना बनर्जी हाल ही में अपनी फैमिली के साथ श्रीलंका गई थीं. श्रीलंका से वापस आने के बाद वह कुछ दिनों से बीमार थीं. चेकअप कराने के बाद उन्हें पता चला कि वह इन्फ्लुएंजा बी से संक्रमित हैं. हालांकि, गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा को संक्रमण नहीं हुआ है. देबीना ने बताया कि उन्हें बुखार और कफ जैसे लक्षण हैं.
देबिना के स्पोकपर्सन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, 'मैं बताना चाहता हूं कि वह (देबिना) ठीक हो रही हैं. वह अच्छे से एहतियात बरत रही हैं और हेल्दी खा रही हैं. वह अपने बच्चों से दूर रहकर उनकी देखभाल कर रही हैं. वह जल्द ही ठीक होकर फिर से लौटेंगी.'
देबिना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह अपनी बच्चियों से दूर हैं. उन्हें बुखार और कफ जैसे लक्षण हैं.
'रामायण' की सीता का किरदार निभा चुकीं देबिना ने अपनी फैमिली के साथ श्रीलंका में खूब मस्ती की थी, जिसकी झलक उन्होंने अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को दिखाई थी. फिलहाल, फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra को बेहद पसंद आई ऑस्कर 2023 की नॉमिनेट फिल्म 'The Elephant Whisperers'