टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं!' में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 41 साल की उम्र निधन हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपेश की मौत की वजह अभी क्लियर नहीं हुई है. कहा जा रहा है, जब वह सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वो अचानक से गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में दीपेश को मृत घोषित कर दिया गया.
दीपेश के निधन की खबर से फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने शोक जताया हैं. दीपेश की दोस्त चारू मलिक ने शोक जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर दीपेश संग एक फोटो शेयर की हैं.
चारुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्हें यकीन नही हो रहा हैं कि दीपेश अब इस दुनिया में नही रहें. उन्हें इस बारे में सुबह पता चला.
चारुल ने आगे कहा कि 'मेरी कल ही उससे मुलाकात हुई थी. हमने साथ में कुछ रील वीडियो भी बनाए थे. मैं उसे पिछले 8 सालों से जानती थी. वो सेट पर मेरे से ज्यादा करीब था. हम साथ में खाना भी खाते थे.'
ये भी देखें: Shamshera Movie Review: कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते नाकाम रही फिल्म 'शमशेरा'