दर्शकों के लिए सिर्फ सीता मां बनकर रह जानी वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने अब ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आज तक को दिए इंटरव्यू में लगातार हो रही ट्रोलिंग पर गुस्सा जाहिर किया है. दीपिका ने कहा, 'एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि अपने फैन्स और उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचाऊं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'यहां तक कि जो रील मैं बनाती हूं वह पुराने क्लासिक गानों पर होती हैं, ताकि वर्षों की गरिमा बनी रहे, लेकिन फिर भी मुझे मैसज मिलता है- 'हम आपको सीता माता के रूप में देखते हैं, कृपया ऐसी रील न बनाएं,कृपया ऐसे कपड़े मत पहनिए.'
दीपिका ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि मेरी छवि और चेहरा माता सीता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, इसलिए मैं सभी खुलासा करने वाली चीजों से दूर रहती हूं. मैं अपने फैंस के लिए सिंपल और अच्छे वीडियो बनाने की कोशिश करती हूं. लेकिन फिर भी मुझे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लोगों को समझना चाहिए कि मैं एक एक्ट्रेस और एक इंसान हूं,मैं हमेशा के लिए सेम नहीं रह सकती.'
भले दीपिका ने पॉपुलर टीवी शो 'रामायण' के अलावा और भी फिल्मों में काम किया है. लेकिन दर्शक सिर्फ उन्हें सिर्फ सीता के लिए ही याद करते हैं. सिर्फ इतना ही दर्शकों का एक्ट्रेस पर ख़ासकर सालों से दवाब बना हुआ है की वो ऑफ़स्क्रीन भी किसी ग्लैमरअंदाज में नहीं बल्कि सादगी से रहे, क्योंकि लोग अभी उनमें सीता मां की छवि देखते हैं.
ये भी देखें : Mahek Chahal को हिन्दी न आने पर मिलते है ताने, लोगों ने कहा- तुझे शो कैसे मिला, तुझे हिन्दी भी नहीं आती