एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) जिन्होंने कई शो में काम किया है, लेकिन उन्हें खासकर रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) में सीता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. अब एक्ट्रेस आदिपुरुष पर चल रहे विवादों के बीच अपना एक वीडियो इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह पोस्ट जनता की मांग पर है... मैं अपनी भूमिका के लिए हमेशा मिले प्यार के लिए आभारी हूं... मैं सीता जी के रूप में... इससे ज्यादा नहीं मांग सकती थी..' वीडियो में देखा जा सकता है की दीपिका भगवा साड़ी ट्रडिशनल रूप में तैयार हैं और बैकग्राउंड में 'आदिपुरष' फिल्म का ट्रैक सॉन्ग 'राम सिया राम' बज रहा है.
अब बात करते हैं दीपिका के फैंस की जिसमें से एक फैन ने दीपिका की तुलना 'आदिपुरुष' की कृति सेनन से की और लिखा, 'कृति सेनन से 600 करोड़ गुना बेहतर है.' दूसरे ने लिखा, 'सीता जी की यह एक रील पूरी 'आदिपुरुष' फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सीता जी की भूमिका के रूप में आपकी जगह कोई नहीं ले सकता.'
हाल ही में दीपिका ने कृति को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. जब तिरुपति मंदिर परिसर के बाहर कृति को ओम राउत ने गुडबाय किस किया थे. जिसके बाद दीपिका ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि शायद कृति ने खुद को सीता के रूप में नहीं सोचा होगा.
ये भी देखें : Karan Johar को सम्मानित करेगी ब्रिटेन संसद, ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में निर्माता को हुए 25 साल