टीवी सीरियल 'दीया और बाती' (Diya Or Bati) से संध्या राठी(Sandhya Rathee) के किरदार में फेम पाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती हैं.
हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर 'कलियों जैसा हुस्न जो पाया' (Kaliyon Jaisa Husn Hain Paya) गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इस गाने पर दीपिका ने अदाओं को दिखाते हुए जोरदार डांस किया है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट में कहा, कहां से सीखा ऐसा खतरनाक डांस. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां फैंस तारीफ करते दिखे तो ट्रोलर्स ने उनका मजाक भी बनाया. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा जो काम अच्छा लगे वो करना चाहिए.
दीपिका कई टीवी सीरियल्स में कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं. 2022 में दीपिका ने फिल्मी दुनिया में भी कदम रखा. एक्ट्रेस ने फिल्म 'टीटू अंबानी' (Titu Ambani) से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor को बर्थडे विश करते हुए खोला एक्टर के सोशल मीडिया का एक राज